गुरुग्राम के एक क्लब में वीडियो बनाने को लेकर दो दोस्तों की पिटाई की गई: पुलिस

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के गुरुग्राम में ‘क्लब हाउस’ के अंदर वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में क्लब मालिक और दो बाउंसर ने मिलकर दो दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

क्लब में वीडियो (फाइल)
क्लब में वीडियो (फाइल)


गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में ‘क्लब हाउस’ के अंदर वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में क्लब मालिक और दो बाउंसर ने मिलकर दो दोस्तों की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक यह घटना यहां सेक्टर-29 में 'बिग शॉट बार' में सोमवार सुबह लगभग 7.30 बजे हुई जब पीड़ित ऋषभ अपने दोस्त अमरदीप का वीडियो बना रहा था, तभी क्लब के मालिक कालू यादव ने वीडियो बनाने पर आपत्ति जताते हुए ऋषभ को पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक जब ऋषभ के दोस्त अमरदीप ने बीच-बचाव करने की कोशिश तो कालू यादव और क्लब के दो बाउंसर ने उनकी कथित तौर पर पिटाई की और दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस के अनुसार दोनों दोस्त वहां से किसी तरह से बचकर निकले और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान ऋषभ का टैबलेट गुम हो गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों रविवार देर रात क्लब गए थे और रात भर वहीं मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और ऋषभ का बयान दर्ज किया।

पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर कालू यादव और दो बाउंसर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 










संबंधित समाचार