पूरे परिवार समेत चार लोगों की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी गिरफ्तार, जानिये पूरी वारदात
हरियाणा के गुरुग्राम में साल 2021 में चार लोगों की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नूहं (हरियाणा): हरियाणा के गुरुग्राम में साल 2021 में चार लोगों की हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नूहं के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि आरोपी की पहचान आनंद यादव के तौर पर की गई है, जो इस मामले के मुख्य आरोपी राव राय सिंह का बेटा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सिंगला के मुताबिक, आनंद यादव को आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आनंद यादव को परिस्थिति जन्य साक्ष्यों सहित अन्य सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
Haryana: बेटे ने कलयुगी माँ के साथ साजिश रचकर पिता को उतारा था मौत के घाट,चार गिरफ्तार
गौरतलब है कि राव राय सिंह ने 23 अगस्त 2021 को अपने किरायेदार के परिवार के तीन लोगों और अपनी बहू की कथित तौर पर हत्या कर दी थी।
सिंगला के अनुसार, आरोपी को अपनी बहू सुनीता (32) और किरायेदार कृष्ण कुमार तिवारी (42) के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले अपनी बहू और कृष्ण पर हमला किया। इसके बाद, उसने कृष्ण की पत्नी अनामिका (38) और उसकी दो बेटियों पर भी हमला किया।
सिंगला के मुताबिक, हमले में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण की तीन साल की बच्ची बच गई, जो दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रही है।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम पुलिस ने वांछित कुख्यात अपराधी संदीप उर्फ बंदर को गिरफ्तार किया
उन्होंने बताया कि आरोपी खुद ही हथियार लेकर आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस थाने पहुंचा था।
पुलिस ने मामले में राव राय सिंह और उसकी पत्नी विमलेश को गिरफ्तार किया था। सिंह ने पांच अक्टूबर 2021 को भोंडसी जेल में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।