गुरुग्राम में यमन के नागरिक से ‘फर्जी’ पुलिस कर्मियों ने साढ़े तीन लाख रुपये चुराए

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के गुरुग्राम में तीन लोगों ने पुलिस कर्मी बनकर यमन के एक नागरिक को कथित रूप से अपने सामान की जांच कराने को मजबूर किया और उसके बेग से 4,300 डॉलर चुरा लिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में तीन लोगों ने पुलिस कर्मी बनकर यमन के एक नागरिक को कथित रूप से अपने सामान की जांच कराने को मजबूर किया और उसके बेग से 4,300 डॉलर चुरा लिए।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम को तब हुई जब मोहम्मद अशक अब्दुल अज़ीज़ और उसके रिश्तेदार यहां राजीव चौक से बख्तावर चौक जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि अज़ीज़ ने अपनी शिकायत में कहा है कि तीन लोग सफेद रंग की कार में आए और उनसे कहा कि वे पुलिस विभाग से हैं और उनका पासपोर्ट तथा सामान जांचना चाहते हैं।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से कहा कि उनमें से एक ने अज़ीज़ और उसके रिश्तेदारों पर गांजे की आपूर्ति करने का आरोप लगाया और उससे जांच के लिए बेग देने को कहा।

शिकायत के मुताबिक, उन्होंने 4,300 डॉलर (करीब साढ़े तीन लाख रुपये) चुरा लिए और भाग गए।

शिकायतकर्ता के अनुसार, वह सेक्टर 38 के एक निजी अस्पताल में आंखों के इलाज के लिए अपने रिश्तेदार के साथ भारत आया था। वे सेक्टर 39 में एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि अज़ीज़ और उसका रिश्तेदार अपने गेस्ट हाउस वापस गए और वहां के प्रबंधक को बताया, जिसने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।

सदर थाने में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सदर थाने के प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश ने कहा, “हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अपराध शाखा के दल भी छापेमारी कर रहे हैं।”










संबंधित समाचार