बरेली में UP STF के हत्थे चढ़े दो 'एसटीएफ अफसर', लोगों से इस तरह करते थे लूटपाट, अवैध असलहा बरामद, जानिये शातिरों की पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ अधिकारी बनकर और स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से STF लिखकर व अवैध असलहा दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने दो फर्जी एसटीएफ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर एसटीएफ अफसर बनकर और स्कार्पियो गाड़ी पर कूटरचित तरीके से STF लिखकर चलते थे और अवैध असलहा दिखाकर लोगों से ठगी करते थे। गिरफ्तार किये गये दोनों शातित बरेली के रहने वाले हैं, जिनके कब्जे से फर्जी पिस्टल, अवैध कारतूस 315 बोर और एक गाड़ी बरामद की गई। 

अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी नंबर यूपी 32 के साथ गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों की पहचान हिमांशु शर्मा निवासी ग्राम सिसौना थाना विशारतगंज और शिवम शर्मा निवासी मो. गंज कुरैशियान थाना आंवलाा ते रूप में की गई। दोनों बरेली के रहने वाले हैं। दोनों शातिरों को शनिवार सुबह गांधी उघान के सामने निकट रामपुर गार्ड़न, बरेली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्तों से 8 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, नकली प्लास्टिक की पिस्टल, 2 मोबाइल फोन, एसटीएफ लिखी हुयी एक अदद ब्लैक स्कार्पियो नंबर यूपी 2 केजे 1359 और नकदी बरामद की गई। 

यह भी पढ़ें | यूपी के युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों ठगने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार, जानिये इस मास्टरमाइंड के काले कारनामे

एसटीएफ को लगातार मिल रही थी शिकायतें
एसटीएफ के अधिकारियों को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति गाड़ियों पर एसटीएफ लिखकर व एसटीएफ के अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे है। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था। 

गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ की टीम
एसटीएफ के निर्देशों पर अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ बरेली यूनिट के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक राशिद अली के नेतृत्व मे गिरिजेष पोसवाल, शिवओम पाठक, संदीप कुमार, नितिन, कुलदीप, कमाण्डो खान मोहम्मद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के बाद एसटीएफ टीम द्वारा इन अभियुक्तों को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत, बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। 

वॉशरमैन भाई बताता है जेसीओ
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका भाई रमाकान्त शर्मा आर्मी में वॉशरमैन है। किन्तु वह खुद को आर्मी मे जेसीओ बताता है तथा जेसीओ की वर्दी में आकर यहॉ घूमता है। अपने भाई के जेसीओ की वर्दी में फोटो एवं वीड़ियो हम अपने मोबाइल में रखते है तथा लोगों को धौस दिखाकर व अपने को एसटीएफ बनकर उनसे ठगी करने के लिये यूपी 32 नम्बर की स्कार्पियो खरीदी। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: गार्ड हत्याकांड और कैश वैन लूट मामले का STF ने किया खुलासा

मौका मिलने पर लोगों से ठगी
इस गाड़ी पर शातिरों ने आगे व पीछे एसटीएफ लिखवाया। अभियुक्त नकली पिस्टल लगाकर स्कार्पियो गाड़ी से घूमते तथा मौका मिलने पर लोगों से ठगी कर लेते है। यदि कोई व्यक्ति हमसे पूछताछ या रोक-टोक करता है तो ये अपने भाई का फोटो उसे दिखा देते है। ये अभियुक्त अब तक काफी लोगों को एसटीएफ का रौब दिखाकर वसूली कर चुके है।  

अभियुक्तों के विरूद्ध कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली जनपद बरेली पर भादवि व 3/25 व 6/28 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली जनपद बरेली द्वारा की जायेगी।

 










संबंधित समाचार