आगरा तक पहुंची साइबर अटैकर्स की नज़र, दो कम्प्यूटर हैक!
तमाम देशों में हुए साइबर अटैक के बाद हैकर्स ने अब आगरा को निशाना बनाया है। आगरा में इंजीनियरिंग के छात्र और ऑनलाइन कारोबार करने वाले व्यवसायी का सिस्टम हैक कर फिरौती मांगी।
आगराः ब्रिटेन में हुए साइबर हमले के बाद इस हमले से भारत भी नहीं बच पाया। दुनिया में सबसे बड़ा साइबर हमला करने वाले साइबर हैकर्स ने अन्य देशों के साथ भारत को भी अपने निशाने में ले लिया है। इससे संबंधित ताजा मामला आगरा में देखने को मिला।
आगरा में हैकर्स ने छात्र और व्यवसायी को अपना निशाना बनाया। इनके सिस्टम को हैक कर सभी डाटा इनक्रिप्ट कर दिया। इसके बाद हैकर्स ने उनसे फिरौती मांगी। साइबर सेल ने वायरस का तोड़ निकालने के लिए दिल्ली के विशेषज्ञों की मदद ली, लेकिन कोई भी डाटा रिकवर नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें |
स्कूल की शर्मनाक हरकत, शिक्षा से महरूम हुए कई छात्र
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के अस्पतालों में साइबर अटैक, सिस्टम हैक कर मांगी गई फिरौती की रकम
बता दें कि ताजगंज के कारोबारी, जिनका ऑनलाइन बिजनेस है और एक इंजीनियरिंग के छात्र का सिस्टम हैक कर लिया गया और कम्प्यूटर अनलॉक करने के लिए इनसे पांच लाख रूपए की फिरौती मांगी गई।
यह भी पढ़ें |
आगरा कैंट स्टेशन के बाहर 2 बम ब्लास्ट, बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा