पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान सेना के दो जवानों की मौत

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गयी। पूर्वी कमान के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो जवानों की मौत (फ़ाइल)
प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दो जवानों की मौत (फ़ाइल)


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गयी। पूर्वी कमान के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार को 'असॉल्ट रिवर क्रासिंग' अभ्यास के दौरान हुई। इस दौरान बैरकपुर के अधिसूचित प्रशिक्षण क्षेत्र सरोबर झील में एक रस्सी टूट गई और तीन जवान पानी में गिर गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में नगालैंड के निवासी नायक लेंगखोलाल और मिजोरम के सिपाही एल्ड्रिन हमिंगथनजुआला शामिल हैं।

पूर्वी कमान ने ट्वीट किया, 'सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता और सभी सैन्यकर्मियों ने बैरकपपुर में ‘असॉल्ट रिवर क्रॉसिंग’ अभ्यास के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायक लेंगखोलाल और सिपाही एल्ड्रिन हमिंगथनजुआला को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।'

पूर्वी कमान के अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की जांच का आदेश दिया गया है।










संबंधित समाचार