ट्रंप का दौरा भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत करेगा: मोदी

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले विश्वास जताया कि इस यात्रा से भारत तथा अमेरिका के बीच की मित्रता और मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे से पहले विश्वास जताया कि इस यात्रा से भारत तथा अमेरिका के बीच की मित्रता और मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें: International News- अमेरिका ने भारत के व्यापारिक बाधाओं को लेकर जताई चिंता

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत आपके (डोनाल्ड ट्रंप ) आने की प्रतीक्षा कर रहा है। आपकी यात्रा निश्चित रूप से हमारे देशों के बीच की मित्रता को और मजबूत करेगी। आपसे बहुत जल्द अहमदाबाद में मुलाकात होगी।”

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि वह पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत के लिए रवाना हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर मोदी ने प्रसन्नता जतायी

अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद आ रहे हैं जहां वह मोटेरा में नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल जन अभिनंदन कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ में भी शिरकत करेंगे।  (वार्ता)










संबंधित समाचार