भारत में जल्द लॉन्‍च होगी एडवेंचर बाइक ‘टाइगर एक्सप्लोरर’

डीएन संवाददाता

ट्रायंफ बाइक कंपनी जल्द ही एक नई बाइक मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस बाइक में ऐसे कई सारे फीचर्स है जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्‍ली: ट्रायंफ भारत में जल्द ही अपनी सबसे महंगी बाइक टाइगर एक्सप्लोरर लॉन्‍च करने की तैयारी में है। ट्रायंफ अपनी दमदार और खूबसूरत बाइक्‍स के लिए जाना जाता है। यह बाइक दुनिया भर के बाजारों में काफी फेमस है। ग्‍लोबल मार्केट में इसके 6 वेरिएंट उपलब्‍ध हैं। लेकिन भारत में कंपनी सिर्फ एक वेरिएंट की 10 बाइक ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध कराएगी।

यह भी पढ़ें: टीचर ने गाड़ियों के लिए बनाई अनोखी एंटी थैफ्ट डिवाइस...

इससे पहले ट्रायंफ टाइगर एक्सप्लोरर एक्ससी बाइक को साल 2014 में लॉन्च कर चुकी है। यह नई बाइक उसी पुरानी बाइक का अपडेट वर्जन है। फिलहाल इस बात की घोषणा नही हुई है कि इसकी कीमत क्या होगी। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 22 लाख होगी।

यह भी पढ़ें: 19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..

अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड जैसे कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यह बाइक ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रौटल मैप्स जैसे कई हाईटैक फीचर्स से लैस है।










संबंधित समाचार