Tripura Violence: त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में बवाल जारी, अमरावती में धारा 144 लागू; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

डीएन ब्यूरो

त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में दूसरे दिन भी भारी बवाल हो रहा है। स्थिति को देखते हुए अमरावती में धारा- 144 लागू की गई है। यहां कुछ स्थानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: त्रिपुरा हिंसा को लेकर महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन भी बवाल मचा रहा। महराष्ट्र के अमरावती में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही अमरावती में विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। कुछ स्थानों पर बवाल को देखते हुए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की भी खबरें हैं। कई स्थानों पर भीड़ द्वारा कुछ दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन के बाद शनिवार को हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया। इस दौरान दौरान प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्थानों पर जमकर बवाल काटा और दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उग्र प्रदर्शन और भारी बवाल को देखते हुए पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

उग्र प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को अमरावती में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही अमरावती में विभिन्न स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ में से कुछ लोगों ने राजकमल चौक इलाके और कुछ अन्य जगहों पर दुकानों पर पथराव किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने अब तक दंगा समेत विभिन्न आरोपों में 11 प्राथमिकी दर्ज की है और दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार