Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूपी ने 17 महिलाओं को कुचल दिया। इस सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे-नासिक हाइवे पर सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत
पुणे-नासिक हाइवे पर सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत


नासिक: महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां बीती देर रात एक तेज रफ्तार एसयूपी ने सड़क पार कर रही 17 महिलाओं को कुचल दिया। इस सड़क हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गये। घायलों में कई महिलाओं की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। हादसे में कुल 12 महिलाएं घायल हैं। 

भीषण सड़क हादसे की यह घटना सोमवार देर रात पुणे से 50 किमी. दूर शिरोली गांव के पास की है। आरोपी ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें | Firebreak In Maharashtra: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

जानकारी के तेज रफ्तार एसयूपी की चपेट में आईं सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं। सोमवार की रात विवाह कार्यक्रम से अपना काम खत्म कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान वे पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वैन ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया। पुणे की तरफ से आ रही वैन ने समूह में चल रही सभी महिलाओं को जोरदार टक्कर मारी। 

इस हादसे में 2 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 15 महिलाएं घायल थी। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 3 ओर महिलाओं ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।

यह भी पढ़ें | देश में नहीं थम रहा है नशे का करोबार, पुलिस ने जब्त की 4 हजार करोड़ रुपये की एमडी ड्रग

महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना के बाद, एसयूवी चालक यू-टर्न लेने से पहले आगे बढ़ गया और वापस पुणे की ओर चला गया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात एसयूवी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार