पंजाब में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड एएसआई, उनकी पत्नी और बेटे की हत्या
पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई), उनकी पत्नी तथा बेटे की लुधियाना के समीप नुपुर बेत गांव में उनके घर में हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लुधियाना: पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई), उनकी पत्नी तथा बेटे की लुधियाना के समीप नुपुर बेत गांव में उनके घर में हत्या कर दी गई।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि तीनों पर लोहे के डंडों तथा कुछ धारदार हथियारों से हमला किया गया था।
पुलिस ने बताया कि पूर्व एएसआई कुलदीप सिंह के रिश्तेदार उन्हें फोन कर रहे थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इसके बाद उन्होंने गांव के सरपंच से संपर्क किया और फिर घर का दरवाजा तोड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
सब-इंस्पेक्टर ने सरकारी हथियार से पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस ने बताया कि सिंह का शव खुले हिस्से में पड़ा था जबकि उनकी पत्नी तथा बेटे के शव बिस्तर पर थे।
घर से सिंह की एक लाइसेंसी पिस्तौल भी गायब है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समीर वर्मा ने बताया कि पुलिस इस तिहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: लुधियाना में एक ही परिवार के तीन लोगों की घर में घुसकर हत्या
सिंह 2019 में पुलिस बल से सेवानिवृत्त हुए थे।