सैफई में ‘धरतीपुत्र दिवस’ पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव ने समाधि पहुंचकर नेताजी को अर्पित किये श्रद्धा सुमन

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये चल रहे प्रचार के बीच मंगलवार को सैफई में ‘धरतीपुत्र दिवस’ पर मुलायम सिंह यादव के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सैफई में श्रद्धांजलि सभा के मौके पर अखिलेश यादव
सैफई में श्रद्धांजलि सभा के मौके पर अखिलेश यादव


सैफई (इटावा): उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये प्रचार अभियान जोर पकड़ता जा रहा है। यहां से डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी है। लेकिन मंगलवार को चुनाव प्रचार से इतर सैफई में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में ‘धरतीपुत्र दिवस’ का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की और नेताजी को याद किया। 

 

यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव कल जाएंगे हरिद्वार, पिता मुलायम सिंह की अस्थियां गंगा में करेंगे विसर्जित

श्रद्धांजलि सभा से पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सबसे पहले अपने पिता मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पहुंचे, जहां अखिलेश यादव ने नेताजी को श्रद्धा सुमन किये।

श्रद्धांजलि सभा में पार्टी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव समेत बड़ी संख्या में अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने शिरकत की और नेताजी को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: चुनावी नतीजों के बाद पहली बार सैफई में जुटा यादव कुनबा, होली के बहाने बड़ा संदेश

इस मौके पर अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी जमीन से जुड़े नेता थे। वे हमेशा देश के हर गरीब, वंचित, किसान, दलित और पिछड़ों के लिये संघर्ष करते रहे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों से सपा के पक्ष में वोट के रूप में नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अपील की।










संबंधित समाचार