Crime in UP: बदायूं में जबरदस्त बवाल, कई राउंड फायरिंग, दो पक्षों में खूनी संघर्ष में 3 लोगों की मौत, कई घायल

डीएन ब्यूरो

बदायूं जिले के जरीफ नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा इतने ही अन्‍य गम्‍भीर रूप से घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खूनी संघर्ष में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
खूनी संघर्ष में घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती


बदायूं: यूपी के बदायूं जिले के जरीफ नगर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा इतने ही अन्‍य गम्‍भीर रूप से घायल हो गये।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ओ. पी. सिंह ने यहां बताया कि जरीफ नगर थाना क्षेत्र के आरिफपुर भक्ता नगला गांव में आज दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर महिपाल सिंह तथा सीताराम नामक व्‍यक्तियों और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई, जिसकी चपेट में आने से दोनों पक्षों के छह लोग गम्‍भीर रूप से जख्‍मी हो गये।

सिंह ने बताया कि जिला अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनमें से महिपाल सिंह पक्ष के जयप्रकाश (18), सत्येंद्र यादव (20) और सीताराम पक्ष के रेशम पाल (30) समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। उन्‍होंने बताया कि वारदात में गम्‍भीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच अक्टूबर 2021 को भक्ता नगला गांव में महिपाल सिंह यादव और सीताराम यादव के पक्षों के बीच शराब पीने के बाद हुए विवाद में गोली लगने से सीताराम के पुत्र जगदीश की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को महिपाल और उसके परिजन खेत में खाद डाल रहे थे। इसी बीच सीताराम पक्ष के लोग खाद से भरी एक ट्रॉली लेकर खेत से गुजरने लगे जिसका महिपाल पक्ष के लोगों ने विरोध किया, विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्‍टमार्टम के लिये भेजा गया है।










संबंधित समाचार