Uttar Pradesh: मोर को बचाने के लिये स्कूटी पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में हरगनपुर गांव के पास बीती देर रात तेज रफ्तार स्कूटी सवार अचानक सामने आए एक मोर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदायूं: उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र में हरगनपुर गांव के पास बीती देर रात तेज रफ्तार स्कूटी सवार अचानक सामने आए एक मोर को बचाने के प्रयास में पेड़ से टकरा गये। इस दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बदायूं में मजदूरों को ले जा रही ट्रॉली पलटी, एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
पुलिस के अनुसार दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि बीती देर रात एक मोर को बचाने के प्रयास में बिल्सी थाना क्षेत्र हरगनपुर गांव के पास तेज रफ्तार स्कूटी सवार तीन लोग पेड़ से टकरा गए।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
पेड़ से टकराने के बाद आतिफ(26) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इमरान व आरिश गंभीर रूप से घायल हो गए। (वार्ता)