उत्तराखंड के कालिंदी खाल आधार शिविर में ट्रेकिंग गाइड बीमार पड़ा, मौत

डीएन ब्यूरो

कालिंदी दर्रे पर ट्रेकर की टीम के साथ जाते समय एक गाइड की यहां कालिंदी खाल आधार शिविर में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


उत्तरकाशी: कालिंदी दर्रे पर ट्रेकर की टीम के साथ जाते समय एक गाइड की यहां कालिंदी खाल आधार शिविर में तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रैथल निवासी विपेंद्र राणा (32) टीम के साथ मुख्य गाइड के तौर पर थे। ट्रेकर की टीम 22 मई को कालिंदी दर्रे के ट्रेक के लिए रवाना हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार टीम एक जून को कालिंदी खाल आधार शिविर पहुंची और भारी बर्फबारी के बीच रास्ते से गुजर रही थी।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि एक जून की रात मुख्य गाइड राणा बीमार पड़ गए और उनकी मृत्यु हो गई। ट्रेकर की टीम के साथ आए दो और गाइड ने सामान ढोने वालों के साथ टीम के सदस्यों को वापस गंगोत्री भेजने का फैसला किया। वे सभी सोमवार को गंगोत्री पहुंचे।

एक टूर ऑपरेटर ने बताया कि राणा के शव को वापस लाने ट्रेकिंग एसोसिएशन की एक टीम आधार शिविर के लिए रवाना हो गई है। टीम को आधार शिविर तक पहुंचने में पांच-छह दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि अन्य दो गाइड भोजवासा में बचाव टीम में शामिल होंगे।

 










संबंधित समाचार