मेरठ में दर्दनाक हादसा, गन्ने के ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां और नवजात की मौत
मेरठ के सरधना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मां और उसके आठ महीने के बेटे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मेरठ: जनपद के सरधना थाना क्षेत्र के नानू-रतौली मार्ग पर गन्ने लदे ट्रक ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ माह के बच्चे सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra Accident: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर
कासमपुर निवासी भूपेंद्र रविवार सुबह बाइक पर सवार होकर पत्नी दीपा व आठ माह के बेटे हिमांश को साथ लेकर ससुराल रतौली गांव जा रहे थे। जैसे ही वह रतौली से करीब एक किलोमीटर पहले नानू मार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आए गन्ना लदे ट्रक ने बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंस गई। जबकि 28 वर्षीय दीपा व उसकी गोद में बैठा आठ माह का हिमांश ट्रक के टायर के नीचे आकर कुचल गए। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भूपेंद्र टक्कर लगने के बाद दूर जाकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in Bulandshahr: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने बुझाये तीन घरों के चिराग
उधर, हादसे की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जबकि मां-बेटे की मौत की जानकारी लगते ही स्वजन में कोहराम मच गया। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने आरोपित चालक को गिरफ्तार करने व पीड़ित स्वजन को आर्थिक मदद दिलाने की मांग कर शव मार्ग पर रखकर हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों व स्वजन को समझाने के प्रयास में जुटी हुई थी।