मध्य दिल्ली में यमुना का पानी घुसने से यातायात बाधित, विकास मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोकी गई

डीएन ब्यूरो

मध्य दिल्ली में व्यस्त आईटीओ चौराहे और राजघाट के जलमग्न हो जाने से शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

पानी घुसने से यातायात बाधित (फाइल)
पानी घुसने से यातायात बाधित (फाइल)


नई दिल्ली: मध्य दिल्ली में व्यस्त आईटीओ चौराहे और राजघाट के जलमग्न हो जाने से शुक्रवार को वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।

पूर्वी और मध्य दिल्ली को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण विकास मार्ग को यातायात के लिए बंद किए जाने के कारण भी वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ा।

दिल्ली यातायात पुलिस ने शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर लोगों से सोच-समझकर यात्रा करने को कहा है।

पुलिस ने कहा कि दिल्ली के प्रभावित इलाकों में जाम खुलवाने और जाम में फंसने की स्थिति में यात्रियों को निकालने में मदद के लिए 4,500 से अधिक यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है।

इसने कहा कि प्रभावित इलाकों में जलस्तर कम होने की सूरत में बंद किए गए रास्तों को खोल दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ का पानी भरने के कारण लक्ष्मी नगर टी-पॉइंट से ए पॉइंट (आईटीओ) के बीच विकास मार्ग को सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसलिए, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस मार्ग का उपयोग करने से बचें और अक्षरधाम-निजामुद्दीन के रास्ते राष्ट्रीय राजमार्ग-24 जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।

यातायात पुलिस के मुताबिक, महात्मा गांधी मार्ग पर सराय काले खां से राजघाट के बीच वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में प्रगति मैदान के पास स्थित झुग्गियों को ध्वस्त किया गया, 40 से अधिक परिवार बेघर हुए

इसके मुताबिक, आईपी फ्लाईओवर के पास जलभराव के कारण आईपी रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

यातायात पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘‘जलभराव के कारण गीता कॉलोनी से शांति वन के बीच रास्ता बंद है। आम जनता से अनुरोध है कि वे वहां जाने से बचें और इसे ध्यान में रखकर यात्रा करें।’’

गीता कॉलोनी फ्लाईओवर से राजघाट और आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है।

यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘बाढ़ का पानी आने के कारण विकास मार्ग पर आईटीओ की ओर यातायात प्रभावित है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस हिस्से पर आने से बचें और अक्षरधाम-निजामुद्दीन-आईटीओ के रास्ते एनएच 24 का मार्ग चुनें।’’

यात्री निधि गुप्ता को दो घंटे फंसे रहने के बाद आईटीओ से लौटना पड़ा क्योंकि जलभराव के कारण यातायात बाधित था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सुबह काम पर जाना था, इसलिए मैं पटपड़गंज से लुटियंस दिल्ली स्थित अपने कार्यालय के लिए निकली, लेकिन आईटीओ पर भारी जलभराव के कारण मुझे घर लौटना पड़ा। मैं मेट्रो में चढ़ने के लिए मेट्रो स्टेशन भी गई लेकिन स्टेशन पर काफी भीड़ थी। इसके बाद मैंने अपने कार्यालय को सूचित किया कि मैं आज घर से काम करूंगी।’’

यमुना नदी में जल स्तर घटने लगा है लेकिन इंद्रप्रस्थ के समीप दिल्ली सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के रेगुलेटर को नुकसान पहुंचने के कारण आईटीओ और राजघाट के इलाके शुक्रवार को जलमग्न हो गए जिससे हालात और बदतर हो गए हैं। पानी मध्य दिल्ली के तिलक मार्ग इलाके में स्थित उच्चतम न्यायालय तक भी पहुंच गया है।

यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों की आवाजाही और सुब्रतो पार्क के सामने गुड़गांव रोड फ्लाईओवर पर एक एमजीवी (मीडियम गुड्स व्हीकल) के खराब होने से धौला कुआं से महिपालपुर की ओर जाने वाले मार्ग एनएच-48 पर यातायात प्रभावित है। कृपया इस ओर जाने से बचें।’’

यह भी पढ़ें | सेंट्रल दिल्ली में ट्रैफिक जाम,थमे वाहनों के पहिए,जानिये पूरा मामला

रेलवे अंडर ब्रिज के पास नाले का पानी भर जाने के कारण भैरों रोड पर भी यातायात बंद कर दिया गया और यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी गई है।

पुलिस ने कहा, ‘‘शेरशाह रोड मोड़ के पास सी-हेक्सागन इंडिया गेट पर सड़क मरम्मत कार्य के कारण यातायात बाधित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यान में रखकर यात्रा करें।’’

यातायात पुलिस के मुताबिक, भैरों मार्ग, रिंग रोड-आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से मजनू का टीला, पुराना लोहे का पुल, पुस्ता से श्मशान घाट, आईपी फ्लाईओवर से लक्ष्मी नगर की ओर विकास मार्ग, चंदगी राम अखाड़ा से आईपी कॉलेज दोनों मार्ग, मंजनू का टीला से आईएसबीटी दोनों मार्ग, शांति वन चौक से गीता कॉलोनी दोनों तरफ, मुकरबा चौक से वजीराबाद और बाहरी रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

इस बीच, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हालांकि, आवश्यक वस्तुओं, सेवाओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं है।

 










संबंधित समाचार