हरियाणा के सोनीपत और जींद जिलों में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के सोनीपत और जींद जिलों में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक छात्र घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत


सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत और जींद जिलों में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक छात्र घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनीपत पुलिस ने बताया कि जिले के गांव रोहट के पास एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उसने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

इसने कहा कि मृतकों की पहचान नितेश और शुभम रूप में हुई है।

वहीं, जींद जिले में जींद-रोहतक बाईपास पर कार तथा बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को पीजीआई, रोहतक रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें | जींद में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, 10 अन्य घायल

सदर थाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान टीनू के रूप में हुई है।










संबंधित समाचार