पाकिस्तानी संसद में राष्ट्रीय, प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव को लेकर ये प्रस्ताव पारित
पाकिस्तान की संसद के एक संयुक्त सत्र ने ‘‘देश को बचाने’’ के लिए राष्ट्रीय तथा प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव एक ही दिन कराने की मांग संबंधी प्रस्ताव सोमवार को पारित कर दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद के एक संयुक्त सत्र ने ‘‘देश को बचाने’’ के लिए राष्ट्रीय तथा प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव एक ही दिन कराने की मांग संबंधी प्रस्ताव सोमवार को पारित कर दिया।
यह प्रस्ताव तब लाया गया जब उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह पंजाब प्रांत में 14 मई को चुनाव कराने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें |
गोवा विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण के आदेश
प्रस्ताव में दलील दी गयी कि पंजाब में अलग-अलग चुनाव कराने से प्रांत में आम चुनाव के नतीजों पर असर पड़ेगा।
पंजाब में 14 मई को चुनाव कराए जाने हैं लेकिन खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव की तारीख पर अभी तक फैसला नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
दिलचस्प: जानिये कौन कर सकता है राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट?