गोवा विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण के आदेश

डीएन ब्यूरो

सर्वोच्च न्यायालय ने गोवा विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण के आदेश दिए हैं।

मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर


नई दिल्ली:  सर्वोच्च न्यायालय ने गोवा विधानसभा में गुरुवार को शक्ति परीक्षण के आदेश दिए हैं। सर्वोच्च न्यायालय का यह आदेश मंगलवार को आया। गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर पर्रिकर मंगलवार शाम ही शपथ लेने वाले हैं।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभरने वाली कांग्रेस ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के राज्यपाल मृदुला सिन्हा के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

गोवा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों की जरूरत है। भाजपा को हालांकि 13 सीटें मिली हैं, लेकिन उसने अन्य विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, जबकि कांग्रेस यहां चूक गई।

विधायक दल का नेता नहीं चुने जाने की वजह से कांग्रेस सोमवार को सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर पाई। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार