एनसीआर में आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं का लायेगी ये कंपनी, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

मैक्स समूह की रियल्टी कंपनी मैक्स एस्टेट्स नोएडा और गुरुग्राम में दो आवासीय और दो वाणिज्यिक परियोजनाओं को विकसित करने के लिए अगले पांच सालों में लगभग 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: मैक्स समूह की रियल्टी कंपनी मैक्स एस्टेट्स नोएडा और गुरुग्राम में दो आवासीय और दो वाणिज्यिक परियोजनाओं को विकसित करने के लिए अगले पांच सालों में लगभग 3,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (मैक्सवीआईएल) की अनुषंगी मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा और दिल्ली में 15.5 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल के तीन कार्यालय परिसर और देहरादून में एक आवासीय परियोजना विकसित की है।

यह भी पढ़ें | दसवीं की छात्रा के घर तक पहुंचा युवक, की बलात्कार की कोशिश

मैक्सवीआईएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) साहिल वचानी ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “हमने आवासीय रियल एस्टेट खंड में प्रवेश किया है। हमने नोएडा में जमीन खरीदी है और गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना के लिए समझौता किया है।”

उन्होंने बताया कि कंपनी नोएडा में 250 इकाइयों वाली आवासीय परियोजना जुलाई में पेश करेगी, जबकि गुरुग्राम में 1,200-1,400 इकाइयों वाली परियोजना अगले साल शुरू होगी।

यह भी पढ़ें | Noida: छात्र ने छात्रावास में की आत्महत्या










संबंधित समाचार