Fatehpur: नेशनल हाईवे पर एआरटीओ ऑफिस में चोरों ने मचाया तहलका, जमकर की तोड़फोड़ और साथ ले गए कैमरा

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को भी ऐसा ही एक मामले सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



फतेहपुरः जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में क्षेत्र की पुलिस इन घटनाओं पर काबू पाने में असफल नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: फर्जी शिक्षक बन नौकरी करने वाले की इस तरह खुली पोल, पहुंचा सलाखों के पीछे 

हाल ही में रविवार की रात चोरों ने नेशनल हाई वे 2 स्थित एआरटीओ ऑफिस में चपरासी को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया फिर ऑफिस के लॉकरों के साथ साथ ऑफिस परिसर में जमकर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोर कैश रखने वाली तिजोरी को भी अपने साथ ले गए। इसके साथ साथ परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की सीडीआर अपने साथ ले गए। हालांकि कैश रखने वाली तिजोरी में पैसे नहीं थे।

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद पंकज चौधरी को बुलाने की मांग, सेना के जवान चन्द्रबदन शर्मा के समर्थन में जबरदस्त प्रदर्शन

इस मामले में एआरटीओ ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि चोर ऑफिस के पीछे की तरफ से आए और फिर सो रहे चपरासी को बंधक बनाकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। फिर चोरों ने कैश रखने वाले तिजोरी के साथ साथ ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के सीडीआर को अपने साथ ले गए। वहीं एएसपी ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय में चोरों ने तिजोरी और सीसीटीवी कैमरे का सीडीआर अपने साथ ले गए हैं। कैश शनिवार को ही बैंक में विभाग ने जमा कर दिया था, इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही।










संबंधित समाचार