Sonbhadra: देर रात हुई अचानक फायरिंग घटना से मचा हड़कंप, तड़ातड़ चली गोलियां
सोनभद्र में देर रात अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। डाइनामइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला
सोनभद्र: यूपी के सोनभद्र में देर रात अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया... यह घटना शनिवार रात की है जब दिन भर काम करने के बाद लोग अपने घरों में चैन की नींद सो रहे थे तभी आधी रात नगर के प्रमुख चौराहे पर गोलियों की तड़तड़ाहत गुंजी और लोग अपने घरों के छत और बरान्दे की तरफ भागे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नशे में धुत्त कुछ युवकों की गाड़ी दूसरे वाहन में टकरा गई, जिसके बाद युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विवाद में कई राउंड गोलियों की बौछार हुई... इस फायरिंग से नगर के प्रमुख शीतला चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। जिन्हें आनन फ़ानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। फायरिंग की घटना के बाद घटनास्थल पर तुरंत पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है।
में 6 से 7 राउंड गोली चलाई
यह भी पढ़ें |
Crime in Sonbhadra: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव , क्षेत्र में मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला
वही घायल युवक ने बताया कि उसकी कोई गलती नहीं है वो दुकान पर था। गाड़ी में टक्कर के बाद ही आरोपी ने गोली चला दी, जिसने गोली चलाई है वो भी घायल हुआ है। बहुत बड़ा किस्मत था जो हम बच गए। मौके पर मौजूद घायल युवक के भाई ने बताया कि रंगदारी में बहस होने के बाद बदमाश युवकों ने द्वारा दारू के नशे में 6 से 7 राउंड गोली चलाई।
पुलिस ने की पूछताछ
फायरिंग की घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस ने घायलों से पूरे मामले की पूछताछ की। जिसमें उन्होंने बताया कि मुरली सिंह नामक व्यक्ति अपनी क्रेटा गाड़ी से घर जा रहा था और उनकी गाड़ी राजा बाबू नामक व्यक्ति की खड़ी पिकअप से टकरा गईं। जिसके बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। तब मुरली सिंह ने अपने साथी नितेश को फ़ोन किया गया। नितेश रितेश और एक और साथी मौके पर आये और बीच बचाव किया गया। लेकिन इस बीच नितेश ने अपनी पिस्टल निकाल ली और फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: चोरी की सनसनी, चोरों ने उड़ा दिए लाखों रुपये
मामला दर्ज कर आगामी जांच में चुटी पुलिस
फायरिंग में विकास सोनकर को गोली लगी और साथ में दबमाश नितेश को भी गोली लगी। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को हाईयर सेंटर रेफर किया गया है, फिलहाल दोनों खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटना में शामिल 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।