एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी संभालेंगे: कुलाधिपति

डीएन ब्यूरो

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में आदेश दिया है कि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (एमजीयू) के कुलपति टी. ई. मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी संभालेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महात्मा गांधी विश्वविद्यालय
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय


तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के रूप में आदेश दिया है कि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (एमजीयू) के कुलपति टी. ई. मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी संभालेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केरल राजभवन ने कहा कि महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साबू थॉमस को मलयालम विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिये जाने के बारे में अधिसूचना शनिवार को ही जारी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें | Kerala Politics: 'केरल के राज्यपाल का आचरण लोकतंत्र के लिए बड़ा झटका '

राजभवन ने कहा कि थॉमस तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक उस पद पर बने रहेंगे।

केरल राजभवन ने कहा, 'टी. ई. मलयालम विश्वविद्यालय अधिनियम 2013 की धारा 29 की उपधारा नौ और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अधिनियम 2018 की धारा 7(3) में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह आदेश दिया गया है।”

यह भी पढ़ें | Thiruvananthapuram: केरल के राज्यपाल को तिरुवनंतपुरम में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

इससे कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति के चयन के लिए एक समिति गठित की थी, जिसका कुलाधिपति खान ने विरोध किया था। खान ने एक पत्र लिखकर चयन समिति के गठन की वैधता पर सवाल उठाया था।










संबंधित समाचार