रायबरेली: हत्या मामले में युवक को जबरन फँसाये जाने पर सवर्ण समाज हुआ लामबंद
भीम आर्मी द्वारा युवक की हत्या के एक मामले में गत दिवस एकजुट होकर पुलिस पर दबाव बनाने व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की गिरफ्तारी की मांग के विरोध में आज हजारों की संख्या में सवर्ण समाज लामबंद हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव के रहने वाले युवक अर्जुन पासी की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने छ नामजद आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। इसके बावजूद गत दिवस भीम आर्मी के लोगों ने 7वें आरोपी की गिरफ्तार करने व पुलिस पर दबाव बनाने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भीम आर्मी द्वारा किये गए धरना प्रदर्शन के विरोध में आज सवर्ण आर्मी व करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर लामबंद हुए।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में मंदिर में दर्शन करने आया युवक सई नदी में डूबा, तलाश जारी
करणी सेना के कार्यकर्ता अंकित सिंह ने कहा कि साजिश के तहत मामले में छतोह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल सिंह को फंसाया जा रहा है। युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों का नाम मृतक की मां ने लिया था जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद भीम आर्मी ने दबाव बनाकर एप्लीकेशन बदलवाई और अन्य लोगों के नाम उसमें डलवा दिए।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने दबाव में आकर अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
अब भीम आर्मी फिर से दबाव बना करके विशाल सिंह को जबरन इस मामले में घसीट रही है। जबकि उनका इस से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग संगठन ने की है।
मामले में सीओ सिटी अमित सिंह ने कहा कि आज संगठन के कुछ लोग पुलिस मुख्यालय पर आए थे। उन्होंने अपनी बातों को लेकर ज्ञापन दिया है। उनकी बातों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी।