राष्ट्रपति ने देशवासियों को नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, चेती चांद आदि त्योहारों की बधाई दी

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की पूर्व संध्या पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि ये त्योहार भारत में विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनायेंगे।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राष्ट्रपति ने देशवासियों को  त्योहारों की बधाई दी
राष्ट्रपति ने देशवासियों को त्योहारों की बधाई दी


नयी दिल्ली :राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह आदि त्योहारों की पूर्व संध्या पर मंगलवार को देशवासियों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि ये त्योहार भारत में विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच प्रेम, सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनायेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने संदेश में देशवासियों को चैत्र शुक्लादि, उगाडी, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह पर शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत में नव वर्ष के आगमन पर मनाये जाने वाले ये त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति और आस्था के प्रतीक हैं।’’

मुर्मू ने कहा कि खुशियों से भरे ये त्योहार हमारे समाज में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन त्योहारों के माध्यम से प्रकृति के प्रति अपना आभार भी प्रकट करते हैं।

उन्होंने कामना की कि ये त्योहार भारत में विभिन्न समुदायों को प्रेम, सौहार्द और बंधुत्व के भाव से बांधें और सभी के लिए खुशी एवं समृद्धि लाएं।

 










संबंधित समाचार