Uttar Pradesh: दहेज को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत चार लोगों पर मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

भदोही जिले में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता को शादी के 15 दिन बाद ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल दिए जाने के मामले में उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दहेज को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
दहेज को लेकर विवाहिता को घर से निकाला, पति समेत चार लोगों पर मामला दर्ज


भदोही: जिले में दहेज को लेकर एक नवविवाहिता को शादी के 15 दिन बाद ससुराल वालों द्वारा घर से निकाल दिए जाने के मामले में उसके पति समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र के पूरे नगरी निवासी सिया राम बिन्द ने अपनी बेटी संजना (22) की शादी जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के छतीसा कलां निवासी रोहित बिन्द से मई 2020 में की थी।

उनके मुताबिक आरोप है कि ससुराल के लोगों ने दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मांग पूरी नहीं होने पर संजना को शादी के 15 दिन बाद घर से निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें | बस्ती में दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को पीट कर घर से निकाला

उन्होंने बताया कि इस संबंध में परामर्श केंद्र की पहल पर ससुराल के लोगों ने संजना को कुछ दिन तक घर में रखा।

यह भी आरोप लगाया गया है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने की मंशा से उसका पति रोहित आठ मई 2022 को उसे और उसके छह माह के बच्चे को जौनपुर-भदोही मार्ग पर सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गया था।

सूत्रों ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बार-बार बुलाने के बजावूद संजना के ससुराल के लोग नहीं आये।

यह भी पढ़ें | Fraud In UP: प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने किया मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इसके बाद गत शुक्रवार को संजना के पति रोहित, सास कुसुम देवी, जेठ राहुल और जेठानी ज्योति के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने तथा अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।










संबंधित समाचार