UP Election 2022: यूपी में चुनाव टालने को लेकर चुनाव आयोग का ये जवाब आया सामने, हाईकोर्ट ने दिया था सुझाव

डीएन ब्यूरो

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के प्रसार से चिंतत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP में चुनाव को कुछ समय के लिए टालने का सुझाव दिया था। जिस पर अब चुनाव आयोग का जवाब आया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर।

इलाहाबाद हाईकोर्ट  (फाइल फोटो)
इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में साल 2022 होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में जिस तरह से कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के मामले बढ़ रहे है, उसे देखते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चिंता जतायी है। चुनावी रैलियों में लोगों की भीड़ कोरोना का खतरा बढ़ा सकती है। यूपी में चुनाव टालने के सुझाव पर अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

बता दें कि बीते रोज इलहाबाद हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग से अपील करते हुए UP विधानसभा चुनाव को टालने का सुझाव दिया था।  जिस पर आज चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj: बढ़ते कोरोना के बीच स्कूल संचालकों को सताने लगा फिर से विद्यालय बंदी डर, डीएम से मिलकर बताई ये समस्याएं

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर जवाब देते हुए कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का मुआयना करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे है। वो वहां की स्थिति की समीक्षा करने बाद उचित निर्णय लेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा था, कि देश में जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है, उसे देखते हुए चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगानी चाहिए। वहीं चुनाव का प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के द्वारा किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | यूपी चुनाव को लेकर बड़ी खबर: चुनाव आयोग बोला- सभी दलों की समय पर चुनाव की मांग, जानिये वोटिंग और वोटर लिस्ट से जुड़े बड़े अपडेट










संबंधित समाचार