संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का ‘डीएनए’ कांग्रेस-वामपंथी विचारधारा से जुड़ा है

डीएन ब्यूरो

संसदीय कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना का विवरण जैसे-जैसे सामने आ रहा है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि लोकसभा में घुसने वाले आरोपियों का ‘‘डीएनए कांग्रेस-वामपंथी विचारधारा से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय
भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय


नयी दिल्ली: संसदीय कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना का विवरण जैसे-जैसे सामने आ रहा है, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि लोकसभा में घुसने वाले आरोपियों का ‘‘डीएनए कांग्रेस-वामपंथी विचारधारा से जुड़ा हुआ है।’’

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें | रमेश बिधूड़ी नेजे पी नड्डा से की मुलाकात , संसद में अपशब्द कहने पर मिला था नोटिस,दानिश अली मामले में होगा क्या एक्शन

सदन में आसन की अवमानना के लिए विपक्ष के 14 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित भी कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जैसे-जैसे विवरण सामने आ रहे हैं, यह स्पष्ट हो रहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों का ‘डीएनए’ कांग्रेस-वामपंथी विचारधारा से जुड़ा हुआ है।’’

यह भी पढ़ें | भाजपा सांसद पर नहीं, गृह मंत्री के बयान की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों पर कार्रवाई हुई: कांग्रेस

भाजपा के राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने विपक्षी दलों पर ‘‘संसदीय लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने’’ का आरोप लगाया।

उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह सिर्फ आज की बात नहीं है। पिछले सत्र में उन्होंने (विपक्ष) शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं चलने दिया था।’’










संबंधित समाचार