बाराबंकी में स्वच्छता अभियान में भ्रष्टाचार, कोई कार्रवाई नहीं, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

बाराबंकी जनपद के ब्लॉक मसौली ग्राम पंचायत सफदरगंज में स्वच्छता अभियान में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सफाईकर्मियों की लापरवाही से फैली गंदगी
सफाईकर्मियों की लापरवाही से फैली गंदगी


बाराबंकी: जनपद के ब्लॉक मसौली ग्राम पंचायत सफदरगंज में तीन सफाई कर्मी नियुक्त हैं। दो सफाई कर्मी संविदा पर तैनात हैं एक परमानेंट की तैनाती है। मगर स्वच्छता अभियान में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला है। ग्रमीणों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लॉक के अधिकारी के उदासीनता से आए दिन सफदरगंज ग्राम पंचायत में कूड़ा कचरा वाली गाड़ी मोहल्ले मोहल्ले में नहीं आती है। अक्सर कूड़ा कचरा वाली गाड़ी राम के भरोसे  रहती है। केवल सफाई कर्मी सुबह के समय सफाई करते वक्त फोटो खींचकर अधिकारियों के पास भेज कर,खाना पूर्ति कर देते हैं।

लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत में कई गांव आते हैं। जिसमें केवल सफदरगंज कस्बा व बाजार,में कूड़ा कचरा वाली गाड़ी चलती है। सफदरगंज ग्राम पंचायत में बने कूड़ा पात्र जिसमें ज्यादातर कूड़ा कचरा नहीं उठाया जाता है। जिसमें कूड़ा कचरा भरा रहता है।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

लोगों ने कहा कि जब पंचायत सचिव से कई बार फोन करके समस्या को अवगत कराया उसके बाद एडीओ पंचायत को भी अवगत कराया गया है कि सफाई कर्मी की लापरवाही के साथ सफाई कर रहे हैं। प्रतिदिन कूड़ा कचरा वाली गाड़ी नहीं आती है।

काफी समय से नालियां नहीं साफ हो रही है। सफाई कर्मियों के बारे में ब्लॉक के अधिकारी भी जानते हैं फिर भी अंजान बने हुए है।

हालांकि,सफाईकर्मी को भेज कर नाली साफ करवा दी गई। मगर कई दिन बीत जाने के बाद आज भी मलबा पड़ा हुआ है। रास्ते में मलबा पड़ा रहने से रास्ता चलना दुर्लभ हो गया है। ग्राम पंचायत में अक्सर सफाई कर्मी प्राइवेट आदमी को लगाकर नालिया साफ करवाते हैं।

यह भी पढ़ें | बाराबंकी में खाद्य और पोषक तत्वों पर कार्यशाला, जानिये कैसे रहें स्वस्थ

इससे जाहिर होता है की सफाई कर्मी के ऊपर ब्लॉक के अधिकारी मेहरबान रहते हैं। जिससे उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है। 










संबंधित समाचार