UP News: बाराबंकी में क्यों निकाला गया जलती चिता से युवक का शव, सामने आया ये राज
बाराबंकी जनपद में सोमवार को अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने जलती चिता से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में अब पूरी कहानी सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: जनपद में सोमवार देर शाम एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी।पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने लगे तो सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुरवा गांव का है।
अम्बरपुरवा गांव के केशव राम का 27 वर्षीय पुत्र कल्लू सोमवार की सुबह 11 बजे घर से खेत की तरफ गया था। दोपहर एक बजे गांव के ही कुछ चरवाहे जानवर चराने राम सनेही घाट कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुरवा गांव स्थित नाले की तरफ गए थे। लोगो ने नाले के पास ही पेड़ से फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटके कल्लू के शव को देख परिजनों को सूचित किया।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, गेहूं की मड़ाई के दौरान बच्ची की मौत
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन शव को पेड़ से नीचे उतारकर अपने घर अंबरपुरवा ले आए।
युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने लगे।
शाम साढ़े पांच बजे ग्राम प्रधान द्वारा युवक के फांसी पर झूलने की खबर पाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। तब तक युवक का शव आधा जल चुका था।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, लग रहीं ये अटकलें
पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवाकर अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली पुलिस ने परिजनों सहित ग्रामीणों से पूछताछ की है।
इस संबंध में एसएचओ मनोज सोनकर ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।