Uttar Pradesh: पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश..
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

इटावाः एक युवक की लाश रविवार की शाम को एक पेड़ से लटकी हुई मिली है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक डिप्रेशन से गुजर रहा था, जिसके कारण उसने ये बड़ा कदम उठाया।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव- गरीब लोग सीधे-साधे होते हैं, मेहनती होते हैं, उन्हें नही पता..काला धन और सफेद धन क्या होता है
मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भीमनगर का है। जहां एक 20 साल के युवक ने रविवार को रात के अंधेरे में शहतूत के पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों को कहना है कि युवक 3 महीने से गहरे डिप्रेशन से जूझ रहा था। जिसके कारण आत्महत्या की।
यह भी पढ़ें |
तीसरे चरण के मतदान में लखनऊ में चले लात-घूसे, कानपुर में पत्रकार का सिर फटा, इटावा में पथराव और मैनपुरी में हुई फायरिंग
लोगों ने उक्त घटना की सूचना बकेवर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।