Rajasthan: जयपुर में युवती को कार से रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने जयपुर में मंगलवार सुबह एक युवती की जानबूझकर कार से कुचल कर हत्या कर देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान पुलिस ने जयपुर में मंगलवार सुबह एक युवती की जानबूझकर कार से कुचल कर हत्या कर देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में इवेंट का काम करने वाली उमा और उसके साथी राजकुमार सोमवार रात एक होटल गए थे जहां उनका परिचित मंगेश अरोड़ा और उसकी महिला मित्र भी रेस्टोरेंट में पहुंचे । पुलिस के अनुसार नशे में मंगेश ने उमा से अभद्रता की थी।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह उमा ने जाने के लिए कैब बुक की तो मंगेश ने फिर अभद्रता की। इस दौरान विवाद के बाद मंगेश ने उमा और राजकुमार पर कार चढ़ा दी थी। उमा की कार के नीचे आने से मौत हो गई थी। घायल राजकुमार जाट ने मंगेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बुधवार को बताया कि इस मामले में राजकुमार जाट द्वारा मंगेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 एवं 302 के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर पुलिस दलों ने आरोपी की तलाशी के लिये अजमेर, हनुमानगढ, जयपुर के जगतपुरा, मानसरोवर थाना क्षेत्र में जगह जगह छापेमारी की ।
यह भी पढ़ें |
जयपुर के तिहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार : पुलिस
उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी मंगेश को गिरफ्तार किया गया और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि उमा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।