जयपुर के तिहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार : पुलिस
राजस्थान के जयपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने शनिवार को बताया कि आरोपी शिव प्रताप तोमर, पीड़ित परिवार का पड़ोसी है । उन्होंने बताया कि वह अपने और पीड़ित परिवार के बीच लगातार झगड़े के बाद पिछले दो महीने से हत्या को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा था।
उन्होंने कहा कि कचरा फेंकने को लेकर तोमर और पीड़ित परिवार के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण उसने अपनी पड़ोसी सुमन बिष्ठ (23) को मारने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: घर में छिपे शख्स ने तलवार से महिला की गला रेत कर की हत्या, जानिये पूरी वारदात
जोसेफ ने बताया कि बुधवार को जब वह अपने दो बच्चों जीवांश (5) और हव्यांश (2) के साथ सो रही थी तो वह उसके घर में घुस गया और चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने मध्यप्रदेश से एक देसी पिस्तौल और कारतूस खरीदे था। उसके मन में था कि अगर गोली नहीं चली तो चाकू चला देगा। उन्होंने बताया कि पिस्तौल घटनास्थल से बरामद की गई।
अधिकारी ने बताया कि घटना 29 नवंबर को झालाना इलाके में हुई थी। अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी मथुरा भाग गया और अपनी मां से मिलने के लिए जयपुर लौटा।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: जयपुर में युवती को कार से रौंदने वाला आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि उसकी गतिविधि के बारे में जानकारी मिलने के बाद आरोपी को तब पकड़ा गया जब वह मध्यप्रदेश जाने की योजना बना रहा था।