Jammu Kashmir: पुंछ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, पांच जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
जम्मू/नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बृहस्पतिवार को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में शहीद होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे।
थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई।
सेना ने बयान में कहा, ‘‘आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए अपराह्न करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई।’’
यह भी पढ़ें |
कश्मीर: पुंछ सेक्टर में पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, 2 जवान शहीद
बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए। सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर ने शहीद हुए सैनिकों की पहचान... हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में बताई है। 16वीं कोर ने ट्वीट किया है, ‘‘व्हाइट नाइट कोर की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।’’
शहीद हुए पांच सैनिकों में से चार पंजाब के और एक ओडिशा का रहने वाला था। देबाशीश बस्वाल ओडिशा के अलगुम सामिल खंडायत के निवासी थे, जबकि मंदीप सिंह पंजाब के चानकोईयां काकन गांव के, हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे।
सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने वाहन पर गोलियों के निशान देखे हैं और वहां से ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इसके आतंकी हमला होने की पुष्टि हुई है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
शुरुआती बयान में सेना ने कहा था कि एक सैन्य वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई। साथ ही कहा गया था कि अतिरिक्त विवरण का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
देर शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू शहर में तवी पुल पर विरोध-प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद भीम्बर गली-पुंछ रोड पर यातायात रोक दिया गया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। पुंछ जाने वाले लोगों को मेंढर मार्ग का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की राजनीतिक दलों ने भी निंदा की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। राष्ट्रीय राइफल्स के पांच बहादुर शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
खरगे ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम एकजुट हैं।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ल ने ट्वीट किया, ‘‘पुंछ से आतकंवादी हमले की बुरी खबर आई है, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। मैं एकस्वर से इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। शहीदों की आत्मा को शांति मिले।’’
पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जाद लोन ने इस हमले को कायराना कृत्य करार दिया है।