टेनिस: इंडियन वेल्स के दूसरे दौर में सानिया-स्ट्राइकोवा

डीएन ब्यूरो

भारतीय दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

 सानिया मिर्जा और  बारबोरा स्ट्रेकोवा
सानिया मिर्जा और बारबोरा स्ट्रेकोवा


इंडियन वेल्स: भारतीय दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार और चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सानिया-स्ट्राइकोवा की जोड़ी ने यहां गुरुवार देर रात खेले गए मुकाबले में जर्मनी की जूलिया जिर्योजेस और लातविया की जेलेना ओस्टापेंको को हराया।

टूर्नामेंट की चौथी वरीय जोड़ी सानिया-स्ट्राइकोवा पिछले साथ जोड़ीदार बनीं थी। उन्होंने महिला युगल वर्ग के पहले दौर में जूलिया और जेलेना की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी।

सानिया-स्ट्राइकोवा का मुकाबला टूर्नामेंट के तीसरे दौर में इटली की सारा इरानी और पोलैंड की एलिस्जा रोसोल्का की जोड़ी से होगा।


 

यह भी पढ़ें | क्वितोवा: टेनिस मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहा है

रोहन बोपन्ना और पाब्लो कुएवास

इसके अलावा, टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग में भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार पाब्लो कुएवास का मुकाबला नोवाक जोकोविक और विक्टर ट्रोइस्की की जोड़ी से देर शुक्रवार को होगा। (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें | Sports-2019: इस साल विश्व चैंपियन सिंधू के करियर में रहा उतार -चढ़ाव...










संबंधित समाचार