तेलंगाना: स्कूल जाते समय छात्रा की अचानक मौत; डॉक्टर ने बताई ये वजह

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार को कामारेड्डी जिले के सिंगरायपल्ली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जब 16 वर्षीय छात्रा निधि रामारेड्डी की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।  निधि रामारेड्डी मंडल के सिंगरायपल्ली गांव की रहने वाली थी और एक निजी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए कामारेड्डी में रह रही थी, गुरुवार सुबह रोज की तरह स्कूल जा रही थी, जब यह भयावह घटना घटित हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, शुक्रवार को सुबह के समय जैसे ही निधि स्कूल के पास पहुंची, उसे अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ी। आसपास मौजूद एक स्कूल शिक्षक ने स्थिति को तुरंत भांपते हुए निधि को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) और अन्य प्रारंभिक उपचार दिया गया। लेकिन डॉक्टरों की सारी कोशिशों के बावजूद छात्रा की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उसे एक दूसरे अस्पताल रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Telangana: कुहाईगुडा डिपो में आग लगने से दो TGSRTC बसें जलकर खाक, जानें पूरा मामला

निधि की अचानक मृत्यु से स्कूल में शोक की लहर दौड़ा गई। स्कूल के शिक्षक और सहपाठियों ने उसके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। छात्रों का कहना था कि यह अप्रत्याशित घटना उनके लिए बहुत स्तब्ध करने वाली थी। छात्रा का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया और उसे अंतिम संस्कार के लिए उसके पैतृक गांव भेजा गया।

यह घटना अकेली नहीं है, क्योंकि कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। सिरौली गांव के कक्षा 6 के छात्र मोहित चौधरी (14 वर्ष) को वार्षिक खेल दिवस की तैयारी करते समय दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी जिले में आठ वर्षीय दीक्षा नामक बच्ची भी खेलते वक्त हृदयाघात के कारण अपनी जान गंवा बैठी थी।

यह भी पढ़ें | तेलंगाना में भी जल्द हो सकते हैं चुनाव, सीएम चंद्रशेखर राव की सिफारिश पर विधानसभा भंग










संबंधित समाचार