Telangana: कांग्रेस ने लगाया आरोप सरकारी अधिकारी बीआरएस प्रति पक्षपाती,डी़जीपी को हटाने की मांग

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनावी राज्य तेलंगाना में कुछ सरकारी अधिकारी सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रति पक्षपाती हैं और इस इसके साथ ही पार्टी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस  तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी
कांग्रेस तेलंगाना प्रमुख रेवंत रेड्डी


हैदराबाद: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनावी राज्य तेलंगाना में कुछ सरकारी अधिकारी सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रति पक्षपाती हैं और इस इसके साथ ही पार्टी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम बोलते हुए कहा, ''मैं मीडिया के माध्यम से चुनाव अधिकारियों से अपील करता हूं।

राज्य के डीजीपी आंध्र प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी हैं। कांग्रेस उन्हें तुरंत राज्य के डीजीपी के पद से हटाने की मांग करती है।''










संबंधित समाचार