केसीआर ने केंद्र सरकार पर लगाये ये बड़े आरोप, जानिये क्या कहा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकारें देश के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की सरकारें देश के लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में विफल रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए पार्टियों की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है।
यह भी पढ़ें |
केसीआर पर बड़ा सियासी हमला, तेलंगाना के लोगों को धोखा देने का आरोप, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव की यह टिप्पणी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हुए मध्य प्रदेश के कुछ नेताओं को संबोधित करते हुए आई।
बीआरएस के अध्यक्ष राव ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग झूठे वादे करने और किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच नफरत भड़काने की अवांछनीय प्रथाओं को रोकने में विफल रहा है।’’
यह भी पढ़ें |
असदुद्दीन ओवैसी ने जताई उम्मीद चंद्रशेखर राव एक बार फिर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बनेंगे
इस अवसर पर राव ने कहा कि देश प्राकृतिक संसाधनों जैसे पानी, कृषि योग्य भूमि, बिजली के लिए कोयले से संपन्न है और यहां कृषि के लिए भी अच्छी जलवायु है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबके बावजूद यह दुखद है कि देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और इसका कारण केंद्र सरकार का इन चीजों पर ध्यान न देना है।