Resuming Flight Services: महाराष्ट्र में घरेलू उड़ाने शुरू करने को लेकर सस्पेंस जारी, सीएम बोले-अभी स्थिति..

डीएन ब्यूरो

25 मई यानी की कल से देश के कई हिस्सों में फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली है। वहीं दूसरी ओर अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि महाराष्ट्र में फ्लाइट सेवाए शुरू की जाएंगी या नहीं। इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

कल से शुरू हो रही है फ्लाइट सेवा (फाइल फोटो)
कल से शुरू हो रही है फ्लाइट सेवा (फाइल फोटो)


मुंबईः देश में घरेलू उड़ानों की 25 मई से शुरुआत हो रही है। लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच एयरपोर्ट पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: नए नियमों के साथ शुरू होंगी हवाई सेवा, शुरूआत में उड़ेंगें सिर्फ इतने विमान..

इस बीच महाराष्ट्र में उड़ानों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में घरेलू उड़ानों की शुरुआत पर कहा कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस संबंध में बातचीत की है। उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि उड़ानें शुरू करने से पहले महाराष्ट्र की स्थिति का जायजा लेना होगा। 

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला, देश में हवाई सेवाएं इस तारीख से होने जा रही है शुरु 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 

साथ ही उन्होनें नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा है कि इस वक्त महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसलिए जरूरी है कि कम से कम उड़ानें ही शुरू की जाएं। बेहद जरूरी घरेलू उड़ानों को ही 25 मई से महाराष्ट्र से होकर गुजरने दिया जाए।सीएम उद्धव ने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि विदेशी यात्रियों के ट्रांसफर, मेडिकल इमरजेंसी, छात्रों की वापसी और दया की स्थिति में ही उड़ानों को अनुमति दी जाए। फिलहाल अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि महाराष्ट्र में उड़ाने शुरू होंगी या नहीं, अगर होंगी भी को कब से और कैसे। 










संबंधित समाचार