निलंबित IPS सौरभ त्रिपाठी का एक और काला कारनामा आया सामने, जानिये कारोबारी से कैसे की लाखों की वसूली
निलंबित IPS ऑफिसर सौरभ त्रिपाठी काला कारनामा सामने आया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे सौरभ त्रिपाठी ने करोबारी से लाखों की वसूले थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: निलंबित IPS ऑफिसर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ एक और रंगदारी वसूली का मामला सामने आया है। इस बार उनका ये मामला मुंबई के मालाबार हिल इलाके के स्थानिय कारोबारी से 55 लाख रुपये वसूलने जुड़ा है।
मालूम हो कि IPS ऑफिसर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ इससे पहले भी मुंबई पुलिस ने दक्षिण मुंबई स्थित फोफले वाड़ी में 10 लाख रुपये की रंगदारी वसूली का मामला दर्ज किया है। सौरभ त्रिपाठी ने ये वसूली आंगडिय़ा से की थी। इस घटना के बाद ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उस समय के बाद से ही सौरभ त्रिपाठी फरार हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: व्यापारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना पड़ा भारी, जानें क्या हुआ आगे
बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 6 अप्रैल को आंगडिया से 10 लाख रुपये वसूलने के रंगदारी मामले में फरार IPS ऑफिसर सौरभ त्रिपाठी के जीजा असिस्टेंट सेल्स कमिश्नर आशुतोष कुमार मिश्रा को गिरफ़्तार किया था। आशुतोष अपने साले सौरभ के साथ लगातार संपर्क में थे। फिलहाल पुलिस सौरभ त्रिपाठी की तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती के रहने वाले आशुतोष 8 अप्रैल से ही वह पुलिस की हिरासत में है। सौरभ मामले की जांच के दौरान ही CIU यूनिट में आशुतोष का नाम सामने आया था। इस मामले में पुलिस सौरभ के माता-पिता के घर भी छापामारी कर चुकी है और उनके करीबियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें |
सरकारी कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, छह कर्मचारी निलंबित