Sushant Singh Rajput Case: मुंबई और पटना पुलिस की जांच के बीच क्या वाकई केस जायेगा सीबीआई के पास?

डीएन ब्यूरो

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या का मामला दिन ब दिन गहराता जा रहा है। मुंबई पुलिस लगातार कई दिनों से बड़े नामचीन लोगों से पूछताछ कर रही है लेकिन आज तक गुत्थी नही सुलझ सकी है। इन सबके बीच रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)


मुंबई: पिछले एक महीने में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या केस से जुड़े तकरीबन 40 लोगों से अब तक मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है, जिसमे सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवती, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, यशराज फ़िल्म के मालिक आदित्य चोपड़ा, धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ जैसे तमाम जाने-पहचाने चेहरे शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें.. सुशांत सिंह राजपूत केस में नया मोड़, रिया चक्रवती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज 

इस मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है। मंगलवार को खबर आयी कि सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रिया उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी की तथा उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर किया है। 

इसके बाद बीती रात पटना पुलिस की चार टीमें मुंबई पहुँची हैं, इधर रिया ने भी कानूनी लड़ाई की तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में रिया ने मंगलवार की रात को ही अपने वकील से मुलाकात की और आज वो अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें.. Sushant Singh Rajput Death: रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार की अदालत में याचिका, आत्महत्या के लिये उकसाने का आरोप 

खबर के मुताबिक रिया आपने वकील सतीश मानेशिंदे से बातचीत के बाद अग्रिम जमानत के लिए अपनी अर्जी दे सकती हैं। 

इस पूरे मामले में रिया चक्रवर्ती ने खुद कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर सीबीआई से जांच की मांग की थी। इसके अलावा भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी लगातार इस केस की सीबीआई जांच की माँग कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था।

मुंबई पुलिस और पटना पुलिस की जांचों के बीच हर कोई इस केस का सच जानना चाहता है, अब देखना होगा कि क्या वाकई ये मामला सीबीआई के पास जाता है या नहीं?










संबंधित समाचार