नागरिकता संशोधन एक्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु, दाखिल की गई हैं 144 याचिकाएं

डीएन ब्यूरो

लंबे समय से देश के कई हिस्सों में चल रहा CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 144 याचिकाएं दाखिल की गई हैं। इन सभी याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में CAA के समर्थन-विरोध में 144 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिनपर आज सुनवाई होगी। इनमें 141 कानून के खिलाफ, 1 कानून के समर्थन में और एक याचिका केंद्र सरकार की ओर से दाखिल की गई है।

सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ महिलाओं ने CAA का विरोध भी किया। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ महिलाएं पोस्टर, बैनर लेकर पहुंचीं। हालांकि, कुछ समय के बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया था।

सिर्फ इस कानून के खिलाफ ही नहीं बल्कि समर्थन में भी याचिका दायर की गई है. अदालत में एक याचिका कानून के समर्थन में दायर की गई है, जबकि एक याचिका केंद्र सरकार की है।



 







संबंधित समाचार