एयरफोर्स का विमान सुखोई-30 लापता

डीएन संवाददाता

भारतीय वायुसेना का सुखोई-30 जेट रडार से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया। कहा जा रहा है कि विमान में दो पायलट सवार थे।

सुखोई-30 जेट
सुखोई-30 जेट


तेजपुरः भारतीय वायु सेना का सुखोई-30 लड़ाकू विमान आज असम में तेजपुर के निकट लापता हो गया। विमान में दो पायलट सवार थे। कहा जा रहा है कि रडार से संपर्क टूटने के बाद विमान लापता हो गया। इस विमान ने असम के तेजपुर एयरबेस से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन 11 बजे के बाद इसका रेडियो और रडार से संपर्क टूट गया। रडार से संपर्क टूटने के बाद से विमान का कुछ पता नहीं चला है। यह विमान आखिरी बार तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर में देखा गया था। फिलहाल विमान का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

बता दें कि रूस से खरीदा गया सुखोई विमान दुनिया के श्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक हैं। साथ ही सुखोई विमान वायुसेना को लेकर ये भी खबर है कि पिछले सात साल में 7 सुखोई विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं। करीब 358 करोड़ रुपए की लागत वाला यह विमान 4.5 जेनरेशन का विमान है।










संबंधित समाचार