तकनीकी खराबी के चलते मुंबई की हार्बर, ट्रांस-हार्बर लाइन पर उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित हुईं

डीएन ब्यूरो

मुंबई की हार्बर और ट्रांस-हार्बर रेल लाइन पर 'ट्रैक चेंजिंग प्वॉइंट' (जहां से ट्रेन को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर भेजा जाता है) में तकनीकी खराबी आने से उपनगरीय रेल सेवाएं मंगलवार सुबह दो घंटे तक प्रभावित रहीं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित
उपनगरीय रेल सेवाएं प्रभावित


मुंबई: मुंबई की हार्बर और ट्रांस-हार्बर रेल लाइन पर 'ट्रैक चेंजिंग प्वॉइंट' (जहां से ट्रेन को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर भेजा जाता है) में तकनीकी खराबी आने से उपनगरीय रेल सेवाएं मंगलवार सुबह दो घंटे तक प्रभावित रहीं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रायगढ़ जिले के पनवेल रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजकर 35 मिनट से सात बजकर 25 मिनट तक प्वॉइंट में खराबी रही, जिसके कारण पनवेल पर यात्रा समाप्त करने वाली और वहां यात्रा शुरू करने वाली उपनगरीय ट्रेन लगभग 30 मिनट की देरी से चलीं।

मध्य रेलवे की हार्बर लाइन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) को पनवेल के साथ-साथ नवी मुंबई के उपनगरों से जोड़ती है, जबकि ट्रांस-हार्बर लाइन पनवेल को ठाणे से जोड़ती है।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवराज मानसपुरे ने कहा, ‘‘पनवेल की ओर जाने वाली हार्बर और ट्रांस-हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन बेलापूर पनवेल खंड के बीच 30 मिनट की देरी से चलीं।’’

उन्होंने दावा किया कि सीएसएमटी से वाशी और बेलापूर जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर चलीं। हालांकि, यात्रियों ने इस मार्ग पर भी ट्रेन के कम से कम 10 से 15 मिनट देरी से चलने की शिकायत की।

मुंबई में मध्य रेलवे द्वारा परिचालित ट्रेन में रोजाना औसतन 35 लाख लोग यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें | सेंसेक्स में 28.26 अंकों की तेजी

 










संबंधित समाचार