Delhi Lockdown: राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को निकालने के लिए अरविंद केजरीवाल ने निकाली नयी तरकीब
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के जो छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हैं वह कल तक राजधानी पहुंच जायेंगे।
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के जो छात्र राजस्थान के कोटा में फंसे हैं वह कल तक राजधानी पहुंच जायेंगे।
केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को बताया “कोटा में जो हमारे बच्चें है उनके लगातार फ़ोन आते थे कि हमें यहां से निकालिये। केंद्र सरकार की इजाजत के बाद आज हमनें 40 बसें कोटा भेज दी है और उम्मीद है कल तक वो वापस अपने घर आ जाएंगे1”
कोटा में दिल्ली के कुछ बच्चे जो IITकी तैयारी करने गए थे,फंसे हुए थे। मेरे हाथ बंधे थे क्योंकि केंद्र की मंजूरी के बिना हम कोई कदम नहीं उठाना चाहते थे। परसों केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी।आज दिल्ली से लगभग 40बसें कोटा जा रही हैं,उम्मीद है कल तक बच्चे वापस आ जाएंगे:अरविंद केजरीवाल pic.twitter.com/E5ScAsPaJ2
यह भी पढ़ें | राजस्थान के कोटा में इस राज्य के छात्र-छात्राओं को मिलेगी ये खास सुविधा, जानें पूरी डीटेल
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
लाॅक डाउन की वजह से दिल्ली में फंसे विभिन्न राज्यों के मजदूरों और अन्य लोगों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा,“ मेरे पास कई लोगों के फ़ोन आते है कि उत्तर प्रदेश, बिहार के जो लोग घर जाना चाहते है उनके लिये क्या व्यवस्था है? मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ, मेरी सभी राज्य सरकारों से बात चल रही है, जो भी फैसला होगा आप सब को बताया जाएगा। लेकिन इस समय कोई जल्दबाजी न करे।”
उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में सबसे ज्यादा मार दिहाड़ी पर काम करने वाले वर्ग पर
पड़ी है। हम उनकी पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे है। लोगों को रोजमर्रा जरूरत के सामान की किट के साथ दोगुना राशन दे रहे है। दिल्ली सरकार अब प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन देगी।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का हो गया कोरोना टेस्ट, शाम को मिलेगी रिपोर्ट
#WATCH We are getting good results out of plasma therapy. The 1st patient cured using plasma therapy was discharged y'day. The 1100 cured ppl are being contacted for plasma donation&most are willing to donate their plasma to help in cure of positive patients: Delhi CM. #COVID19 pic.twitter.com/DatMZWpwHi
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उन्होंने राजधानी में कोरोना के अधिक मामलों पर कहा कि दिल्ली की प्रति 10 लाख जनता में 2300 लोगों के टेस्ट हो रहे हैं जबकि देश में यह संख्या 500 ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना उपचार में प्लाज्मा का परीक्षण सफल रहा है और राजधानी में अभी तक कोरोना के 3515 मामलों में 1094 लोग ठीक होकर अपने घर चले गए जो प्लाज्मा देने के लिए तैयार हैं। दिल्ली में कोरोना से 59 की मौत हुई है।
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सबको निडर होकर जनता की सेवा करनी है, अपने क्षेत्रों में किसी को भूखा नहीं रहने देना है। ये पुण्य का काम है और यही सच्ची देशभक्ति है। दिल्ली में हम इस महीने दोगुना राशन तो दे ही रहे हैं लेकिन उस राशन के साथ रोजमर्रा के जीवन के लिए जरूरी सामान की एक किट भी दे रहे हैं लोगों की कमाई पूरी तरह बंद है तो उनके लिए तेल, नमक, चीनी, मिर्च, नहाने के साबुन भी हम मुफ्त दे रहे हैं।(वार्ता)