CBI जांच के सरकारी आदेश के बाद भी SSC परीक्षा में धांधली के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी
एसएससी परीक्षा में धांधली के मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को जारी किया, लेकिन इसके बाद भी गुस्साये छात्र धरना खत्म करने को तैयार नही हैं। दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। पूरी खबर..
नई दिल्ली: सरकार द्वारा एसएससी परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच कराने का ऐलान करने के दूसरे दिन भी दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार उन्हें जांच का भरोसा लिखित में नहीं देती तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें |
SSC पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 मार्च को करेगा सुनवाई
छात्रों का कहना है कि सरकार सीबीआई जांच को जल्द से जल्द कराये जाये और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। दिल्ली में एसएससी मुख्यालय के बाहर आज भी कई छात्रों ने एसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें |
SSC पेपर लीक मामले में छात्रों के आंदोलन पर झुकी सरकार.. दिया सीबीआई जांच का आदेश
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने के साथ ही विरोध में बैठे छात्रों से अपील की थी कि वे इस धरने को समाप्त कर दें लेकिन इसके बावजूद भी गुस्साये छात्र धरना खत्म करने को तैयार नही हैं।