SSC पेपर लीक मामला: सीबीआई जांच के लिखित आदेश के बिना नही मानने को तैयार छात्र, प्रदर्शन जारी

डीएन संवाददाता

SSC पेपर लीक मामले में सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने छात्रों को सीबीआई जांच का भरोसा दिया, लेकिन इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारी छात्रों को सरकार पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि जब तक लिखित में जांच का आदेश नहीं मिलता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। पूरी खबर..



नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के बारे में मीडिया के सामने ऐलान तो कर दिया लेकिन इतने भर से छात्र मानने को तैयार नहीं हैं।

छात्रों का साफ कहना है कि जब तक लिखित में सीबीआई जांच का आदेश नही मिलता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: SSC पेपर लीक मामले में छात्रों के आंदोलन पर झुकी सरकार.. दिया सीबीआई जांच का आदेश

एसएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर चल रहा छात्रों का विरोध थमने का नाम नही ले रहा है। राजनाथ सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने का आदेश देने के साथ ही विरोध में बैठे छात्रों से अपील की थी कि वे इस धरने को समाप्त कर दें लेकिन इसके बावजूद भी गुस्साये छात्र धरना खत्म करने को तैयार नही हैं।

धरना स्थल पर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि छात्रों को हर हाल में न्याय मिलना चाहिये।

 










संबंधित समाचार