Student Missing in Fatehpur: घर से स्कूल के लिए निकला 12वीं का छात्र लापता, परिजन बेहाल
यूपी के फतेहपुर में एक 12वीं के छात्र की लापता होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के असोथर थाना क्षेत्र में दो अगस्त से स्कूल के लिए निकला 12वीं का छात्र घर वापस नहीं लौटा। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी जब छात्र का पता नहीं चला तो परिजन ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के जमलामऊ गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र प्रिंस इंटरमीडिएट का छात्र है। वह फूलमती इंटर कॉलेज गोपालपुर कुशुंभी में शिक्षारत है। दो अगस्त को साइकिल से सुबह बस्ता लेकर विद्यालय गया था लेकिन कालेज नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: फतेहपुर में जंगल में घास चर रही भैंस ने चारा समझकर खा लिया आटा गोली बम, जबड़ा फटा
जानकारी के अनुसार उसने साइकिल छिछिनी गांव के पास एक साइकिल की दुकान में खड़ी की और ई-रिक्शा में बैठकर फतेहपुर जाने को कहकर गया। वह बस्ता भी साथ में लिए है लेकिन तीन दिन बाद भी छात्र घर लौटकर नहीं आया और न ही उसने परिजनों को कोई सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि खोजबीन करने के बाद भी छात्र का पता नहीं चला तो रविवार को पिता शैलेंद्र, माता नीलू ने असोथर थाने पहुंचकर पुत्र की तलाश के लिए प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: सदर कोतवाल राजेन्द्र सिंह बने चांदपुर के एसओ