अरुणाचल प्रदेश में घरेलू सहायिका से दुष्कर्म के आरोप में छात्र नेता गिरफ्तार
अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने ईटानगर में एक छात्र नेता को घर पर कार्यरत 21 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ कथित दुष्कर्म करने को लेकर गिरफ्तार किया।
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने ईटानगर में एक छात्र नेता को घर पर कार्यरत 21 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ कथित दुष्कर्म करने को लेकर गिरफ्तार किया।
कैपिटल पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा 23 मई को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद आरोपी मिली टेटिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि टेटिक, कामले जिला छात्र संघ (केडीएसयू) के अध्यक्ष हैं।
अधिकारी ने बताया कि 'टोमो रीबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज' (टीआरआइएचएमएस) में पीड़ित महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया गया जहां उससे यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: अपनी बेटी से दुष्कर्म का आरोपी पिता गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुलिस धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने पीड़़िता के बयान का इंतजार कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि घटना 22 मई को हुई और पुलिस को टीआरएचएमएस द्वारा महिला के साथ हुए दुष्कर्म की सूचना मिली जिसके बाद पीड़िता ने अगले ही दिन पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
एसपी ने कहा, 'मामले में पुलिस जल्द आरोप पत्र दाखिल करेगी।'
उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
इस बीच, अरुणाचल प्रदेश महिला कल्याण समिति ने महिला के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा की और पुलिस से जांच में तेजी लाने की मांग की।